The Artist Summary In English And Hindi by Shiga Naoya

Published On: 16/07/2025
The Artist Summary In English And Hindi by Shiga Naoya

आज के इस लेख में The Artist Summary In English And Hindi by Shiga Naoya के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे | आप सभी स्टूडेंट्स को Class 12 English 100 Marks Rainbow Part-02 के समरी को पोस्ट किया गया |

आप इस समरी को अच्छे से स्टडी करके अच्छे मार्क्स प्राप्त कर सकते है | इस वेबसाइट के बारे में अपने फ्रेंड्स से भी साझा करे धन्यवाद!

हमलोग The Artist Summary in English and Hindi by Shiga Naoya के बारे स्टडी करेगे | बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी  बहुत ही important Summary पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Summary को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स  लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये

Author NameShiga Naoya
Birth20 Feb 1883
Death21 oct 1971
EducationThe University Of Tokyo
TypeA Short Story
NationalityJapanese

The Story ‘The Artist‘ has been written by Shiga Naoya. He was born in Japan. He is a short story Japanese writer. This story shows, how is the talent of young ones crushed by adult one.

After this incident his father crushes all the gourds & beats him badly. The teacher gives the gourds to the porter of that school. The porter sells at 50 sen to a curio-dealer & the curio-dealer sells the gourds to a wealthy collector at 600 sen.

In this story, Shiga narrates a story of a 12 years old Japanese boy, Seibei. He is fond of collecting gourds. He studies in a primary school’ He likes an even & symmetrical gourds. One day, he buys a five inch long gourds at 10 sen from an old lady. He is caught by his ethics teacher in the class & he complains to his mother strongly.

At last, Seibei starts making the pictures of gourds but his father scoldshim for this also. Thus this story shows ,how is the talent of a boy, Seibei crushed by his father means adult one.

The ArtistShiga Naoya के द्वारा लिखा गया है। इनका जन्म 1883 ई० में जापान में हुआ था। वे एक जापानी कहानीकार हैं। यह कहानी दिखाता है कि कैसे वे एक युवा लड़के के प्रतिभा को बड़ों को द्वारा कुचल दिया जाता है।

इस कहानी Shiga ने एक 12 वर्षीय सीबे नाम जापानी लड़के को वर्णन किया है। उसे gourds (एक प्रकार का फल) जमा करने का शौक रहता है। वह एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है। उसे समतलीय तथा सुडौल gourds पसन्द आता है। एक दिन वह एक वृद्ध महिला से 10 जेन में 5 इंच लम्बा gourds खरीदता है।

उससे माँ से उसकी शिकायत कर देते हैं। इस घटना के बाद उसके पिता ने सारे जमा किए gourds को कुचल दिया तथा उसे बुरी तरह से पिट देते हैं। वह अध्यापक उस gourds को उसी स्कुल के एक चपरासी (Porter) को दे देता है। वह चपरासी उस हवनतक को एक कलाकृति (Curio-dealers) कलेक्टर (Wealth collector) को 600 येन में बेच देता है

अंतत: सीबे gourds का चित्र बनाने लगा लेकिन उसके पिता ने इसके लिए भी उसे डाँटा। इस प्रकार यह कहानी दिखाती है ‘कैसे सीबे के प्रतिभा को उसके पिता ने मतलब एक बड़े के द्वारा कुचल दिया जाता है।

WhatApps ChannelClick Hare To Join Whatapps Channel
Telegram ChannelClick Hare To Join Telegram Channel

आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे https://sarkariresultaim.com/

Pattern BasedBihar Board, Patna
Class12th
StreamArts (I.A.), Commerce (I.Com) & Science (I.Sc)
SubjectEnglish (100 Marks)
Article NameThe Artist Summary line by line explanation in hindi
BookRainbow-XII | Part- II
CategoryBihar Board Class 12 English Summary
Summary TypeShort Summary || 5 Marks
Chapter NameThe Artist
ScriptHindi And English Medium
Published OnSarkari result aim

Vicky Kumar

मेरा नाम विक्की कुमार जो बिहार के जहानाबाद जिला से सम्बन्ध रखते है, मेरा ब्लॉग्गिंग पोस्ट करने की 5 साल का अनुभव है, मै सरकारी जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट etc का पोस्ट करने का अनुभव है साथ ही सभी क्लास का MCQs etc. पोस्ट किया गायेगा

Leave a Comment