RRB NTPC UG Exam City Slip 2025 OUT: एनटीपीसी Undergraduate सिटी Intimation स्लिप rrbcdg.gov.in पर जारी, अभी rrb.digialm.com पर करें चेक

Published On: 29/07/2025
RRB NTPC UG Exam City Slip 2025

RRB NTPC UG Exam City Slip 2025 : RRB NTPC UG परीक्षा की City Slip आधिकारिक वेबसाइट www.rrb.digialm.com पर 29 जुलाई को जारी कर दी गई है। उम्मीदवार जिसने NTPC Undergraduate परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब City Slip डाउनलोड कर सकते हैं।

Vacancy3445
RRB NTPC सिटी इंटिमेशन स्लिप 202529-08-2025
RRB NTPC एडमिट कार्ड 20254 days Before Exam
RRB NTPC परीक्षा तिथि 20257 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक
चयन प्रक्रियाCBT-1, CBT-2, कौशल परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन, चिकित्सा परीक्षण

RRB NTPC Undergraduate City Intimation Slip 2025 OUT: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित की जाने वाली एनटीपीसी Undergraduate परीक्षा 2025 से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी आई है। RRB ने एनटीपीसी यूजी परीक्षा के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची (City Intimation Slip) 29 जुलाई 2025 को आधिकारिक वेबसाइटों rrbcdg.gov.in और rrb.digitalm.com पर जारी कर दी है।

इस सूचना पर्ची के माध्यम से उम्मीदवार अपनी परीक्षा की सही तिथि, परीक्षा केंद्र का शहर और एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तिथि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा NTPC (12वीं स्तर) CBT-1 परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त से 8 सितंबर 2025 के बीच किया जाएगा। उम्मीदवारों की तैयारी और यात्रा योजना को आसान बनाने के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची (City Intimation Slip) का लिंक आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर सक्रिय कर दिया गया है।

इस सूचना पर्ची के माध्यम से उम्मीदवार अपने Exam City की जानकारी पहले ही प्राप्त कर सकते हैं, जिससे वे समय रहते अपनी यात्रा और ठहरने की व्यवस्था कर सकें। NTPC UG CITY SLIP 2025 PDF डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार अपनी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड या जन्मतिथि (दिन/माह/वर्ष) के साथ लॉगिन करके परीक्षा शहर से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं।

सुविधा के लिए नीचे सीधे डाउनलोड लिंक भी प्रदान किया जाएगा, जिससे आप अपनी सिटी इंटिमेशन स्लिप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Check Hare City Slip 2025Click Hare
Whatapps ChannelClick Hare To Join Whatapps Channel
Telegram ChannelClick Hare To Join Telegram Channel
Official WebsiteClick Hare To Official Website

आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे sarkariresultaim.com

  • RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ (आपके क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग आरआरबी की वेबसाइट होती है – जैसे RRB Mumbai, RRB Allahabad, RRB Chennai आदि)।
  • Home Page पर उपलब्ध ‘City Intimation Slip for NTPC UG CBT-1 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज पर आपको अपनी निम्नलिखित विवरण दर्ज करनी होगी, पंजीकरण संख्या (Registration Number) पासवर्ड या जन्मतिथि (DD/MM/YYYY प्रारूप में)
  • Login करने के बाद आप अपने Exam City का नाम देख पाएँगे।
SubjectQuestionsMaximum Marks
General Intelligence and Reasoning3030
General Awareness4040
Quantitative Aptitude3030
Total100100

Vicky Kumar

मेरा नाम विक्की कुमार जो बिहार के जहानाबाद जिला से सम्बन्ध रखते है, मेरा ब्लॉग्गिंग पोस्ट करने की 5 साल का अनुभव है, मै सरकारी जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट etc का पोस्ट करने का अनुभव है साथ ही सभी क्लास का MCQs etc. पोस्ट किया गायेगा

Leave a Comment