Railway NTPC 12th Level Exam Date 2025: रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित, यहां से देखिए

Published On: 13/07/2025
Railway NTPC 12th Level Exam Date 2025 Notice

Railway NTPC 12th Level Exam Date 2025: रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है रेलवे भर्ती बोर्ड ने 2 जुलाई 2025 को आधिकारिक नोटिस जारी किया है इसके अनुसार रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल परीक्षा 7 अगस्त से लेकर 8 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।

रेलवे एनटीपीसी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी अंडर-ग्रेजुएट के लिए एग्जाम डेट घोषित कर दी है यह परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित होगी और इस परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी एवं एग्जाम डेट की जानकारी परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी जबकि एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी होंगे।

जिन अभ्यर्थियों ने रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल एग्जाम के लिए आवेदन फॉर्म भरा है वे अभ्यर्थी अब परीक्षा तिथि के अनुसार अपनी तैयारी जारी रख सकते हैं और आगे की रूपरेखा बना सकते हैं रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम डेट का नोटिस जारी हो गया है।

Railway NTPC 12th Level Exam Date 2025 Notice
Artical NameRailway Recruitment Board (RRB)
PostsCommercial Cum Ticket Clerk, Train Clerk, Accounts Clerk Cum Typist, Junior Clerk Cum Typist
Total Post3445
Name Of ExamNon-Technical Popular Categories (NTPC Undergraduate Level)
Date of filling of application form21 September to 27 October 2024
Last date for application fee29 October 2024
Job LocationAll India
Railway NTPC 12th Level Exam Date7 August to 8 September 2025
Mode of ExamCBT
Duration of Exam90 minutes
Exam City Intimation Slip29 July 2025 (10 days before exam date)
RRB NTPC Admit Card 20253 August 2025 (4days before exam date)

लवे एनटीपीसी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 21 सितंबर से लेकर 27 अक्टूबर 2024 तक आमंत्रित किए गए थे और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 रखी गई थी इसके बाद आवेदन फार्म में संशोधन का अवसर 30 सितंबर से लेकर 6 नवंबर 2024 तक दिया गया था।

रेलवे एनटीपीसी भर्ती में 12th लेवल के लिए 3445 पद रखे गए हैं इसमें कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के लिए 2022 पद, ट्रेन क्लर्क के लिए 72 पद, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए 361 पद एवं जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए 990 पद हैं।

रेलवे द्वारा लंबे इंतजार के बाद 2 जुलाई 2025 को एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट परीक्षा तिथि को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी किया है क्योंकि इस भर्ती परीक्षा के लिए देशभर से बड़ी संख्या में आवेदन फॉर्म प्राप्त हुए हैं इसलिए इसमें सीबीटी परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त से लेकर 8 सितंबर 2025 तक विभिन्न शिफ्टों में किया जाएगा।

Name Of PostNumber Of QuestionMarks
General Awareness4040
Mathematics3030
General Intelligence and Reasoning3030
Total 100100
  • यह एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे।
  • इसमें सामान्य जागरूकता के 40 प्रश्न, गणित के 30 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग के 30 प्रश्न होंगे।
  • इसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और यह पेपर कुल 100 अंकों का होगा।
  • इसमें नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई भाग रखी गई है।
  • अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए समय 120 मिनट का होगा।
  • यह सीबीटी-1 एग्जाम केवल क्वालीफाई नेचर का होगा
  • इसमें 15 गुना अभ्यर्थियों को सीबीटी-2 एग्जाम के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • Indian Air Force Agniveervayu Vayu Intake 02/2026 Online Form
  • सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर 06/2024 NTPC अंडर ग्रेजुएट सीबीटी एक्जाम नोटिस लिंक पर क्लिक करना है।
  • इससे रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल एग्जाम डेट का नोटिस आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • अब आप इसमें एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं और दिए गए सभी दिशा निर्देश देख सकते हैं।
Railway NTPC Inter Level Exam Date 20257 August to 8 September 2025
Railway NTPC 12th Level Exam Date 2025 NoticeClick Hare
WhatApps ChannelClick Hare To Join Whatapps Channel
Telegram ChannelClick Hare To Join Telegram Channel

Vicky Kumar

मेरा नाम विक्की कुमार जो बिहार के जहानाबाद जिला से सम्बन्ध रखते है, मेरा ब्लॉग्गिंग पोस्ट करने की 5 साल का अनुभव है, मै सरकारी जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट etc का पोस्ट करने का अनुभव है साथ ही सभी क्लास का MCQs etc. पोस्ट किया गायेगा

Leave a Comment