NSP Scholarship 2025-26 : Online Apply, Last Date, Documents, Login & Registration

Published On: 13/08/2025
NSP Scholarship

NSP Scholarship 2025-26 : यदि आप भी NSP स्कॉलरशिप मे अप्लाई करना चाहते है, तो आपके लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट जानकारी देगे कि National Scholarship Portal 2025-26 (For Department of Higher Education Or Other Scheme ) करने के लिए Scholarship Apply कैसे इसकी जानकारी देगे

Name of the ArticleNSP National Scholarship Portal 2025-26
Type of ArticleScholarship
Scholarship CategoryPost Matric
NSP Session2025-26
NSP Scholarship Apply Date 202502-06-2025
NSP Scholarship Last Date31-10-2025
Offical Sitehttps://scholarships.gov.in

Central Goverment ने देश के सभी Students की सहायता के लिए NSP Scholarship Scheme की शुरुआत की है। यह योजना विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा में आगे बढ़ने का सहारा प्रदान कर रही है, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास को सुनिश्चित करना है और उन्हें नई दिशा प्रदान करना है। इसके तहत, विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप्स प्रदान की जाती हैं, ताकि वे किसी पर निर्भर न होकर अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा सकें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें।

NSP Sholarship 2025-26 start date02-06-2025
NSP Scholarship 2025-26 Last date31-10-2025
Defective Application Verification Open till15-11-2025
Institute Verification Open till15-11-2025
DNO/SNO/MNO Verification Open till30-11-2025

NSP Portal पर आवेदन करते समय विद्यार्थियों को कुछ दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी। जो कुछ इस प्रकार है:

  • आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए )
  • 10th Marksheet Certificate
  • शैक्षिक योग्यता के (Previous And Current Education प्रमाण पत्र )
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक हो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाती प्रमाण पत्र

आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में प्री/पोस्ट मैट्रिक कक्षाओं में Study करने होना चाहिए। विस्तृत पात्रता मानदंडों के लिए, कृपया ऊपर दिए गए छात्रवृत्ति विवरण अवश्य पढ़ें।

  • सबसे पहले आपको OTR करना होगा जिसमे (आधार नंबर ) की जरूरत होगी
  • OTR करने के लिए इस AAPS को डाउनलोड करे https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.scholarships.nspotr&pli=1
  • OTR में पिता का नाम, माता का नाम, ईमेल ID डालकर सबमिट कर दे
  • उसके बाद स्कालरशिप अप्लाई करना है यहाँ से
  • यहाँ आपको आय, 10TH MARKSHEET, 12TH MARKSHEET, JATI की जरूरत है
  • अंत में फाइनल सबमिट कर दे और प्रिंट आउट को निकलकर कॉलेज में जमा करदे
One Time Registration (OTR)Click Hare
Apply OnlineClick Hare
NSP loginNSP login
Bihar Board NSP List DownloadClick Hare
Know Your OTRClick Hare
Download NSP OTR AppsClick Hare
WhatApps ChannelClick Hare To Join Whatapps Channel
Telegram ChannelClick Hare To Join Telegram Channel
Official WebsiteClick Hare To Official Website
  • आवेदक स्टूडेंट्स, भारत का मूल निवासी होनी चाहिए
  • आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स ने, पिछली कक्षा मे कम से कम 60 प्रतिशत (यह सभी बोर्ड/यूनिवर्सिटी के अनुसार अलग हो सकता है ) अंक प्राप्त किया हो
  • परिवार की सालना आय ₹ 4.5 लाख रुपयो से कम होनी चाहिए आदि।
  • आवेदक स्टूडेंट्स को Roll Number इस प्रकार से Roll Code-Roll Number लिखना होगा

Vicky Kumar

मेरा नाम विक्की कुमार जो बिहार के जहानाबाद जिला से सम्बन्ध रखते है, मेरा ब्लॉग्गिंग पोस्ट करने की 5 साल का अनुभव है, मै सरकारी जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट etc का पोस्ट करने का अनुभव है साथ ही सभी क्लास का MCQs etc. पोस्ट किया गायेगा

Leave a Comment