IBPS Clerk Vacancy 2025: आईबीपीएस ने निकाली क्लर्क के 10277 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

Published On: 01/08/2025
IBPS Clerk Vacancy 2025: आईबीपीएस ने निकाली क्लर्क के 10277 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू,

IBPS Clerk Vacancy 2025

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)

Clerk CSA 15th XV Recruitment 2025 : Short Details of Notification

Important Date

  • Application Start Date : 01/08/2025
  • Last Date : 21/08/2025
  • Fee Payment Last Date : 21/08/2025
  • PET Exam Date : September 2025
  • Pre Exam Admit Card : October 2025
  • Pre Exam Date : October 2025
  • Pre Exam Result : October/ November 2025
  • Mains Admit Card : November 2025
  • Mains Exam Date : November 2025
  • Mains/ Final Result : March 2026

Application fee

  • General/ OBC/ EWS : Rs. 850/-
  • SC/ ST/ PH Candidates : Rs. 175/-
  • Payment Mode : Pay the Exam Fee Through Credit Card, Debit Card, Net Banking Fee Mode.

Sarkari Result IBPS Clerk CSA XV 2025 : Age Limit Details

  • Age Limit As On 01/08/2025
  • Maximum Age : 20 Years
  • Maximum Age : 28 Years
  • Age Relaxation as per IBPS Clerk 15th Recruitment Rules.

IBPS Clerk 2025 चयन प्रक्रिया क्या है?

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) – इसमें उम्मीदवारों की सामान्य योग्यता जैसे अंग्रेजी भाषा, अंकगणित, और तर्कशक्ति की परीक्षा ली जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले ही अगली परीक्षा में बैठ सकते हैं।
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam) – यह मुख्य परीक्षा होती है जिसमें उम्मीदवारों की ज्ञान और कौशल का गहराई से परीक्षण किया जाता है।
  • Preliminary Examination.
  • Mains Examination.
  • Interview.
  • Document Verification.
Post NameUREWSSCSTOBCTotal
IBPS Clerk Vacancy 202546719721550813227110277

IBPS Clerk Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन

  • स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • स्टेप 2- ‘Click here to apply Online for ‘CRP CS -XV’ लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3- अब होम पर दिखाई गए “CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION” लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4- अब, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान अपलोड करें।
  • स्टेप 5- आवेदन फीस का भुगतान करें।
  • स्टेप 6- फॉर्म को सबमिट करें।
  • आवेदन के दौरान ये डॉक्यूमेंट करने होंगे अपलोड उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे: – फ़ोटोग्राफ़ – हस्ताक्षर – बाएं अंगूठे का निशान – हाथ से लिखा घोषणा पत्र – खंड के (ix) में उल्लिखित प्रमाणपत्र – (यदि लागू हो) –
  • SSC/SSLC/10वीं कक्षा या समकक्ष प्रमाणपत्र
  • उम्मीदवारों को पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान Webcam या मोबाइल फोन से अपनी तस्वीर खींचकर अपलोड करनी होगी। दस्तावेजों की स्कैनिंग और अपलोडिंग गाइडलाइंस के मुताबिक हो।

Vicky Kumar

मेरा नाम विक्की कुमार जो बिहार के जहानाबाद जिला से सम्बन्ध रखते है, मेरा ब्लॉग्गिंग पोस्ट करने की 5 साल का अनुभव है, मै सरकारी जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट etc का पोस्ट करने का अनुभव है साथ ही सभी क्लास का MCQs etc. पोस्ट किया गायेगा

Leave a Comment