Ekalyan Bihar Scholarship 2025 Apply मैट्रिक, इंटर, स्नातक पास विद्यार्थिओं

Published On: 07/07/2025
Ekalyan Bihar Scholarship
---Advertisement---

Ekalyan Bihar Scholarship 2025: Government of Bihar invites online application form for ekalyan scholarship 2025 for Matric and Inter and Graduaction Pass Students through medhasoft portal https://medhasoft.bihar.gov.in/

बिहार के सभी 10th Passed और 12th पास और स्नातक पास के स्टूडेंट को हम बताते की बिहार में मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है | जो भी E kalyan bihar scholarship 2025 स्कॉलरशिप को अप्लाई करना चाहता है मै उन सभी स्टूडेंट को मदद करे इस scholarship को अप्लाई करने में (अप्लाई करने के लिए लिंक निचे दिया गया है )

Scholarship Scheme Name Medhasoft bihar scholarship 2025
Authoritymedhasoft.bihar.gov.in
StateBihar
CategoryScholarship
Eligible Students10th, 12th, Graducation pass 1st division, For SC/ST Students 2nd Divission
Current StatusApply Soon
Official Websitehttps://medhasoft.bihar.gov.in/
For More HelpJoin Telegram Group

यह बिहार सरकार द्रोरा चलाया गया एक स्कीम है जिसमे उस स्टूडेंट को प्रोत्साहन राशी दिया जाता है जो स्टूडेंट मेट्रिक या इंटर फर्स्ट डिवीज़न से पास किया उस स्टूडेंट को इस scholarship के लिए अप्लाई करना चाहिए और स्टूडेंट के पैसे सीधे उसके बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम के चला जायेगा |

जब कि medhasoft पोर्टल पर सरकार की दो प्रमुख छात्रवृत्ति योजनाएं चलाई जा रही हैं जो कि Department of Education Govt. Bihar द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं | यह योजनाएं हैं “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 10+2 लड़किओं के लिए ” और “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक के लड़कियों के लिए” राज्य सरकार की योजनाओं का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को उनकी शिक्षा में सहयोग देना है |

  1. Mobile Number
  2. 10th Marksheet Or 12th Marksheet or स्नातक की Marksheet
  3. Email Id
  4. Family Income Certification (Income should be below 1,50,000)
  5. Aadhar Card
  6. Photo
Matric Scholarship Apply 2025Click Here To Matric Scholarship Apply
10+2 Scholarship Apply 2025Click Here To 10+2 Scholarship Apply
10+2 Scholarship SC | ST Apply 2025Click Here To 10+2 Scholarship SC | ST Apply
Graduate Scholarship ApplyClick Here To Graduate Scholarship Apply
Official WebsiteClick Here To Open Official Website

आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे Sarkari Result Aim

  1. सबसे पहले आपको ओफ्फिकल साईट पर जाना होगा https://medhasoft.bihar.gov.in/
  2. जाने के बाद आपको क्लिक करना है यदि 10th पास अप्लाई कर रहे तो “मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना” और यदि 12th पास अप्लाई कर रहे तो “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 12TH“ और यदि Graducation पास “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक के लड़कियों के लिए” पर
  3. क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा |
  4. क्लिक “View Application Status”
  5. इसके बाद अपना Registration Number डालकर सर्च करे |

अत: Registration Number डालने के बाद आपको आपका Status दिखा देगा |

बिहार सरकार द्वारा ई कल्याण छात्रवृति योजना (E Kalyan Bihar Scholarship 2023 ) के अंतर्गत बिहार राज्य सरकार मैट्रिक पास छात्रों को 10,000/- इंटर पास किए हुए छात्रों को 25,000/- एवं स्नातक पास किए हुए छात्रों को 50,000/- की प्रोत्साहन राशि देती है |

इस स्कॉलरशिप योजना के तहत किसी भी जाति वर्ग के लोग जो आर्थिक स्थिति की मार झेल रहे हैं, अपने बच्चे को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

  • मैट्रिक पास छात्रों को 1st Division : 10,000/-
  • मैट्रिक पास छात्रों को 2nd Division : 8,000/-
  • इंटर पास किए हुए छात्रों को 1st Division : 25,000/-
  • इंटर पास किए हुए छात्रों को 2nd Division: 10,000/-
  • स्नातक पास किए हुए छात्रों को 1st Division : 50,000/-
Scholarship NameEligibility CriteriaAmount Given
Mukhyamantri Balak and Balika Yojana Class 10 Studentsप्रदेश की अविवाहित Students इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। छात्रों द्वारा बिहार स्कूल बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।RS. 10,000/-
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana for Class 10+2 Girlsप्रदेश की अविवाहित छात्राएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। छात्रों द्वारा बिहार स्कूल बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।RS. 25,000/-
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana for Graduate Girlsआवेदक छात्रा बिहार की स्थाई निवासी होनी चाहिए। छात्र द्वारा स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए। यह परीक्षा मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण की होनी चाहिए। साथ ही अविवाहित होना चाहिए |RS. 50,000/-

Vicky Kumar

मेरा नाम विक्की कुमार जो बिहार के जहानाबाद जिला से सम्बन्ध रखते है, मेरा ब्लॉग्गिंग पोस्ट करने की 5 साल का अनुभव है, मै सरकारी जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट etc का पोस्ट करने का अनुभव है साथ ही सभी क्लास का MCQs etc. पोस्ट किया गायेगा

Related Post

Leave a Comment