BSSC Inter Level Vacancy 2025 (Reopen), Apply Online For 23,175 Posts

Published On: 28/09/2025
BSSC Inter Level Vacancy 2025

BSSC Inter Level Vacancy 2025: BIHAR STAFF SELECTION COMMISSION के तरफ से एक बहुत ही बंपर भर्ती निकाली गयी है | ये भर्ती 23,175 पदों के लिए निकाली गयी है | ये भर्ती (BSSC 2nd Inter Level Combined Competitive Examination) के तहत निकाली गयी है | इसके तहत भर्ती अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है | BSSC इंटर लेवल ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म 2025 प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 15 अक्टूबर 2025 से 25 नवंबर 2025 तक शुरू होगा। पात्रता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया और अन्य सभी जानकारी की जाँच करें, BSSC इंटर लेवल ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन पत्र 2025 लिंक से संबंधित सभी विवरण नीचे दिए गए हैं।

Recruitment OrganizationBihar Staff Selection Commission (BSSC)
Post NameBSSC Inter Level Recruitment 2025
Total Vacancy23,175
विज्ञापन संख्या02/23 (A)
StatusReleased
Education Qualification10+2 (Intermediate)
Age Limit18 To 37 Years
Selection ProcessPrelims, Mains, Document Verification & others
Job LocationBihar
Official Websitebssc.bihar.gov.in

BSSC Inter Level Recruitment 2025

Bihar Staff Selection Commission (BSSC)

BSSC Inter Level Vacancy 2025 (Reopen) Advt No. 02/23 (A) : Short Details of Notification

BSSC Inter Level Vacancy 2025: Important Dates

  • BSSC Inter Level Notification Date : 27/08/2025
  • BSSC Inter Level 2025 Application Start Date : 15/10/2025
  • BSSC Inter Level 2025 Last Date : 25/11/2025
  • BSSC Inter Level 2025 Fee Payment Last Date : 25/11/2025
  • Final Submit Form Date : 27-11-2025
  • BSSC Inter Level 2025 Exam Date : update Soon

BSSC Inter Level Vacancy 2025: Application Fee

  • Gen/ OBC/ EWS : ₹100/-
  • SC/ ST/ PWD : ₹100/-
  • Payment Mode: Pay the Exam Fee Through Credit Card, Debit Card, Net Banking Fee Mode
  • Age Limit As On 01/08/2025
  • Minimum Age: 18 Yrs
  • Maximum Age: 37 Yrs (UR Male)
  • Maximum Age: 40 Yrs (UR Female)
  • Maximum Age: 40 Yrs (BC/ EBC Male, Female)
  • Maximum Age: 42 Yrs (SC/ ST Male, Female)
  • Age Relaxation as per BSSC 2nd Inter Level Recruitment 2025 Rules.
  • photo With white background
  • Sign (Hindi And English)
  • स्थायी निवास /आवासीय प्रमाण-पत्र ।
  • मैट्रिक का अंक पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र
  • इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष से संबंधित अंक पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र ।
  • Computer/Typing Cert. Or Marksheet
  • SC And ST Caste Cert.
  • Caste Cert. (NCL For EBC AND BC Caste )
  • पहचान चिन्ह 1, 2
  • Mobile No.
  • Email Id,
  • aadhar Card, Pan Card, Voter Card, Driving License
  • Live Photo Capture

वैसे अभ्यर्थी, जिन्होंने वि०सं०-02/23 के अंतर्गत अंतिम रूप से ऑनलाइन आवेदन समर्पित किये हैं, उन्हें वि०सं0-02/23 (A) हेतु पुनः आवेदन समर्पित करने की आवश्यकता नहीं है। पूर्व से आवेदित अभ्यर्थी एवं वि० सं0-02/23 (4) हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थी निम्नांकित तालिका के सभी पदों के लिए प्रतियोगी होंगे।

Apply OnlineClick Hare
Download NotificationClick Hare
Download syllabusClick Hare
Whatapps ChannelClick Hare To Join Whatapps Channel
Telegram ChannelClick Hare To Join Telegram Channel
Official WebsiteClick Hare To Official Website
  • Preliminary Examination
  • Main Examination
  • Skill Test (Only for specific posts)
  • Document Verification
  • BSSC Inter Level Prelims Exam के एग्जाम में कुल 150 Questions के होगे जो ऑब्जेक्टिव टाइप Questions होगे |
  • यहाँ पर सभी questions 4 मार्क्स के होगे जोकि कुल 600 मार्क्स का एग्जाम होगा
  • इस पार्ट में negative marking of 1 mark for each incorrect/wrong answer
  • इस एग्जाम को कम्पलीट करने के लिए कुल 2 hours 15 minutes  समय दिया जायेगा |
SubjectsNo. of QuestionsTotal MarksDuration
General Studies1506002 hours 15 mins
General Science and Mathematics
Mental Ability Test
Total
  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Total No. of Paper: 2 papers
  • Types of Questions: MCQs (Objective Type)
  • Duration: 2 hours 15 minutes per paper
  • Marks per correct answer: 4 Marks
  • Negative Marking: 1 mark per wrong answer
  • Exam Language: Hindi and English
Exam StagePaper/SubjectsNo. of QuestionsTotal MarksDuration
Mains – Paper 1General Awareness / Hindi Language1004002 hours 15 mins
Mains – Paper 2Mental Ability, Logical Reasoning, General Mathematics, Science1506002 hours 15 mins

जो उम्मीदवार पहले से विज्ञापन-02/23 के तहत ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन अगर किसी ने पहले आवेदन नहीं किया है, तो वे विज्ञापन-02/23 (A) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सभी पदों की मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

  • सबसे पहले BSSC की Official Website ( https://www.onlinebssc.com/ ) पर जाएँ।
  • होम पेज पर “Apply Online – Inter Level Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया पोर्टल खुलेगा, यहाँ पर सबसे पहले Registration करना होगा।
  • Registration Form में अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और जन्मतिथि सही-सही भरें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद Register बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको User ID और Password मिल जाएगा।
  • अब लॉगिन पेज पर जाकर User ID और Password डालकर Login करें।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने Application Form खुलेगा।
  • इसमें अपने पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशन डिटेल्स और पता भरें। मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज़ (फोटो, सिग्नेचर, मार्कशीट आदि) निर्धारित साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें। इसके बाद अपने कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम (Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI या Mobile Wallet) से भरें। सारी जानकारी ध्यान से चेक करने के बाद Final Submit बटन दबाएँ।
  • आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें। यह भविष्य में काम आएगा।

Vicky Kumar

मेरा नाम विक्की कुमार जो बिहार के जहानाबाद जिला से सम्बन्ध रखते है, मेरा ब्लॉग्गिंग पोस्ट करने की 5 साल का अनुभव है, मै सरकारी जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट etc का पोस्ट करने का अनुभव है साथ ही सभी क्लास का MCQs etc. पोस्ट किया गायेगा

Leave a Comment