Bihar Jeevika Vacancy 2025: मौका! बिहार में 2747 पदों के लिए निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया सहित डिटेल्स जानें

Published On: 16/08/2025
Bihar JEEViKA Vacancy 2025

Bihar Jeevika Vacancy 2025: बिहार जीविका भर्ती 2025 के जरिए बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति (BRLPS) की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। Bihar Jeevika Recruitment 2025 के तहत ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट, एरिया कोऑर्डिनेटर, अकाउंटेंट, ऑफिस असिस्टेंट, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर, और ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव जैसे विभिन्न पदों के लिए 2,747 रिक्तियाँ निकाली गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 30 जुलाई 2025 से 18 अगस्त, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है।

Article NameBihar JEEViKA Recruitment 2025
Vibhag Ka Nameबिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS)
Vacancy2747
Last Date18-08-2025
आवेदन शुरू तिथि30 जुलाई 2025
आवेदन अंतिम तिथि18 अगस्त 2025
CBT Exam Datesoon
Admit Card Kab Ayega?soon
  • अनारक्षित (UR), EWS, BC, EBC :- ₹800 (आठ सौ रुपये)।
  • SC, ST, और दिव्यांग (PH) :- ₹500 (पांच सौ रुपये)।
  • Payment Mode: Pay the Exam Fee Through Credit Card, Debit Card, Net Banking Fee Mode
  • Age Limit As On 18/08/2025
  • Maximum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 37-61 Post Wise Years
  • Age Relaxation as per Sarkari Result Recruitment Rules.

टाइपिंग टेस्ट : (केवल कार्यालय सहायक और ब्लॉक आईटी कार्यकारी के लिए) हिंदी और अंग्रेजी में टाइपिंग क्षमता का मूल्यांकन।

Post NameVacancyEducation Qualification
ब्लॉक परियोजना प्रबंधक (Block Project Manager)73किसी भी विषय में स्नातक
आजीविका विशेषज्ञ (Livelihood Specialist)235कृषि, पशुपालन, डेयरी प्रौद्योगिकी, मत्स्य पालन, बागवानी, ग्रामीण प्रबंधन या संबंधित क्षेत्रों में पीजी डिग्री/डिप्लोमा; या निर्दिष्ट क्षेत्रों में बीबीए/स्नातक।
क्षेत्र समन्वयक (Area Coordinator)374किसी भी विषय में स्नातक।
लेखाकार (डीपीसीयू/बीपीआईयू) – Accountant (District/Block Level)167वाणिज्य में स्नातक
कार्यालय सहायक (डीपीसीयू/बीपीआईयू)- Office Assistant (District/Block Level)187किसी भी विषय में स्नातक, हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान।
सामुदायिक समन्वयक (Community Coordinator)1177किसी भी विषय में स्नातक (पुरुष), इंटरमीडिएट (महिला)
ब्लॉक आईटी कार्यकारी (Block IT Executive)534B.tech (CS/IT), BCA, BSC-IT, या पीजीडीसीए, हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग ज्ञान के साथ।
Grand Total2747
Apply OnlineLogin || Register
Download NotificationClick Hare
Download SyllabusClick Hare
Whatapps ChannelClick Hare To Join Whatapps Channel
Telegram ChannelClick Hare To Join Telegram Channel
Official WebsiteClick Hare To Official Website

आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे sarkariresultaim.com

  • स्टेप 1 उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://brlps.in/Career पर जाएं।
  • स्टेप 2 होम पेज पर, Advertisement for BPIU Level Positions on BRLPS (Closing Date 2025-08-18) पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3 Apply Now पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4 अब ऑनलाइन एप्लीकेशन पेज खुलेगा
  • स्टेप 5 सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • स्टेप 6 सबमिट विकल्प पर क्लिक कर पेज का प्रिंट आउट लेना ना भूलें।
  • photo With white background
  • Sign (Hindi And English)
  • Resitential Cert. Or Nivash Cert.
  • matric Cert. And Matric Marksheet
  • inter Cert. And inter Marksheet
  • Any Other All Marksheet Aur Cert.(Like: Graducation,PG etc.)
  • SC And ST Caste Cert. SDO LEVEL
  • Caste Cert. (NCL For EBC AND BC Caste ) SDO Level
  • पहचान चिन्ह 1, 2
  • Mobile No.
  • Email Id,
  • aadhar Card, Pan Card, Voter Card, Driving License At Least One Must
  • Offical Notice me Likha Hai serial No 18 : Caste / Category Certificate (only for SC/ST/BC/EBC/EWS/Divyang/FF) applicable only to Bihar state category candidates. In case of BC/EBC Candidates, BC/EBC caste certificate containing the non-creamy layer clause should be valid on the date of joining (issued within one year prior to the date of joining). BC/EBC Caste Name mentioned in certificate should tally letter by letter with Bihar Government list/notification. Caste Certificate as applied in the application must be issued from the level of SDO or above

Vicky Kumar

मेरा नाम विक्की कुमार जो बिहार के जहानाबाद जिला से सम्बन्ध रखते है, मेरा ब्लॉग्गिंग पोस्ट करने की 5 साल का अनुभव है, मै सरकारी जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट etc का पोस्ट करने का अनुभव है साथ ही सभी क्लास का MCQs etc. पोस्ट किया गायेगा

Leave a Comment