Bihar Police Constable Result 2025 Link Out For 19,838 Post, Steps to Check Result

Published On: 26/09/2025
Bihar Police Constable Result 2025

bihar Police Constable Result 2025 : इस वर्ष बिहार पुलिस कांस्टेबल के 19838 पदों के लिखित परीक्षा का आयोजन ऑफिशल नोटिस के अनुसार 13 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक है। 17 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in के माध्यम से रिजल्ट की जांच आसानी से किया जा सकता है। इस लेख में रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक तथा गाइड दिया गया है, जिस उम्मीदवार आसानी से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा बिहार पुलिस में ‘सिपाही’ पद की 19,838 रिक्तियों के लिए प्रकाशित विज्ञापन 01/2025 की लिखित परीक्षा दिनांक 16.07.2025 से 03.08.2025 तक छः चरणों में आयोजित की गयी थी। एतद् द्वारा सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि संदर्भित विज्ञापन से संबंधित चयन के द्वितीय चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का आयोजन माह दिसंबर, 2025 से आरम्भ किया जाना संभावित है। लिखित परीक्षा के परीक्षाफल एवं उसके आधार पर द्वितीय चरण हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची यथोचित समय पर प्रकाशित की जाएगी।

पद का नामबिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती
आर्टिकल का नामBihar Police Constable Result 2025
प्राधिकरण का नामCentral Selection Board of Constable (CSBC) Bihar
कुल पद19,838
No Of Students Passvacancy के 5 गुना रिजल्ट
एग्जाम डेट16 जुलाई से 3 अगस्त 2025
Selection ProcessWritten Exam, PET, Medical Test
Official websitecsbc.bihar.gov.in
Download Result Bihar Police 2025Click Hare
Whatapps ChannelClick Hare To Join Whatapps Channel
Telegram ChannelClick Hare To Join Telegram Channel
Official WebsiteClick Hare To Official Website

Vicky Kumar

मेरा नाम विक्की कुमार जो बिहार के जहानाबाद जिला से सम्बन्ध रखते है, मेरा ब्लॉग्गिंग पोस्ट करने की 5 साल का अनुभव है, मै सरकारी जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट etc का पोस्ट करने का अनुभव है साथ ही सभी क्लास का MCQs etc. पोस्ट किया गायेगा

Leave a Comment