BSSC Stenographer Vacancy 2025, बिहार SSC में 12वीं के लिए नई भर्ती, 432 पदों के लिए आवेदन शुरू

Published On: 26/09/2025
BSSC Stenographer Vacancy 2025

BSSC Stenographer Vacancy 2025: सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के माध्यम से विभिन्न विभागों / कार्यालयों से आशुलिपिक / आशुटंकक के पदों से संबंधित अधियाचनायें आयोग कार्यालय को प्राप्त हुई है। अधियाचनानुसार आशुलिपिक / आशुटंकक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सुयोग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन (Online) आवेदन आयोग के वेबसाईट https://bssc.bihar.gov.in पर आमंत्रित किये जाते है। ऑनलाईन आवेदन भरने की विस्तृत जानकारी आयोग के वेबसाईट पर उपलब्ध है। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन :- दिनांक 25.09.2025 से 03.11.2025

Recruitment OrganizationBihar Staff Selection Commission (BSSC)
Post NameSteno Typist Grade-III
Apply Start Date25-09-2025
Apply Last Date03-11-2025
Application FeeAll Students Must Pay rs100/-
Vacancy432
Educational Qualification12th Passed or equivalent + Typing Skill
Age Limit18-37 Years
Selection ProcessWritten Exam, Skill Test, Document Verification and Medical Test
Job LocationBihar
Official Websitebssc.bihar.gov.in

BSSC Stenographer Vacancy 2025

Bihar Staff Selection Commission (BSSC)

BSSC Stenographer Recruitment 2025 Advt No : 07/2025 : Short Details of Notification

BSSC Stenographer Recruitment 2025: Important Dates

  • BSSC Stenographer Notification 2025 Notification Date : 25/09/2025
  • BSSC Stenographer 2025 Application Start Date : 25/09/2025
  • BSSC Stenographer 2025 Last Date : 03/11/2025
  • BSSC Stenographer 2025 Fee Payment Last Date : 03/11/2025
  • BSSC Stenographer 2025 Exam Date : update Soon

BSSC Steno Typist Grade 3 Vacancy 2025: Application Fee

  • UR / OBC / EWS : 100/-
  • All Category of Other State (Male/ Female): Rs. 100/-
  • SC / ST / PH : 100/-
  • All Category Female : 100/-
  • Payment Mode: Pay the Exam Fee Through Credit Card, Debit Card, Net Banking Fee Mode
  • Age Limit As On 01/08/2025
  • Minimum Age: 21 Yrs
  • Maximum Age: 37 Yrs (UR Male)
  • Maximum Age: 40 Yrs (UR Female)
  • Maximum Age: 40 Yrs (BC/ EBC Male, Female)
  • Maximum Age: 42 Yrs (SC/ ST Male, Female)
  • Age Relaxation as per BSSC Stenographer Recruitment 2025 Rules.
Post NameUREWSSCSTEBCbC-FEMALEbCTotal
BSSC Stenographer1503710209800945432
  • photo With white background
  • Sign (Hindi And English)
  • स्थायी निवास /आवासीय प्रमाण-पत्र ।
  • मैट्रिक का अंक पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र
  • इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष से संबंधित अंक पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र ।
  • SC And ST Caste Cert.
  • Caste Cert. (NCL For EBC AND BC Caste )
  • पहचान चिन्ह 1, 2
  • Mobile No.
  • Email Id,
  • aadhar Card, Pan Card, Voter Card, Driving License
  • Live Photo Capture
Apply OnlineClick Hare
Download NotificationClick Hare
Whatapps ChannelClick Hare To Join Whatapps Channel
Telegram ChannelClick Hare To Join Telegram Channel
Official WebsiteClick Hare To Official Website
  • Marking Scheme: Each question carries 4 marks.
  • Negative Marking: There is a penalty of 1 mark for each incorrect answer.
Subject GroupsTotal QuestionsTotal MarksDuration
General Studies, General Science & Mathematics, Mental Ability (Comprehension, Logic, Reasoning)1506002 hours 15 minutes
  • आशुलेखन जाँच परीक्षा में हिन्दी एवं अंग्रेजी श्रुतिलेखन हेतु 80 (अस्सी) शब्द प्रति मिनट की गति से कुल 320 (तीन सौ बीस) शब्दों को 04 (चार) मिनट (1 मिनट अतिरिक्त समय प्रारंभ में लेखापन जाँच (डिक्टेशन लेख)} की अवधि में उपलब्ध कराये गये नोटबुक में संकेत लिपि में लिखना आवश्यक होगा। निर्धारित श्रुतिलेखन के बाद 02 मिनट अतिरिक्त समय शुद्धि हेतु देय होगा। श्रुतिलेखित लेखांश के टंकण हेतु कुल 20 (बीस) मिनट देय होगा।
  • टंकण जाँच परीक्षा (अंग्रेजी एवं हिन्दी) कम्प्यूटर पर ली जाएगी।
  • हिन्दी टंकण जाँच परीक्षा में Mangal font in Remington Gail Keyboard Layout का प्रयोग किया
    जाएगा।
  • हिन्दी टंकण जाँच परीक्षा में अभ्यर्थियों को 30 (तीस) शब्द प्रति मिनट की गति से 300 (तीन सौ) शब्दों
    को 10 (दस) मिनट में टंकित करना अनिवार्य है।
  • अंग्रेजी टंकण जाँच परीक्षा में “UTF-8” Under English (US) Keyboard Layout का प्रयोग किया जाएगा।
  • अंग्रेजी टंकण जाँच परीक्षा में 30 (तीस) शब्द प्रति मिनट की गति से 10 (दस) मिनट में कुल 300 (तीन
    सौं) शब्दों को टंकित करना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थी Typing की शुरूआत के दौरान उपयुक्त Keyboard Layout का चयन कर लें,Typing के दौरान
    Keyboard Layout बदलने से अभ्यर्थी द्वारा Type की गई सामग्री मिट सकती है।
  • बेन्चमार्क दिव्यांग (दृष्टि बाधित) अभ्यर्थियों को नियमानुसार क्षतिपूरक समय दिया जाएगा।
  • व्यावहारिक जाँच परीक्षा में सफल होने के लिए आशुलेखन गति में 10 प्रतिशत एवं टंकण में 1.5 प्रतिशत से अधिक अशुद्धि मान्य नहीं होगा।
  • अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान Computer Screen पर समय-समय पर प्रदर्शित निर्देशों को अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

Vicky Kumar

मेरा नाम विक्की कुमार जो बिहार के जहानाबाद जिला से सम्बन्ध रखते है, मेरा ब्लॉग्गिंग पोस्ट करने की 5 साल का अनुभव है, मै सरकारी जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट etc का पोस्ट करने का अनुभव है साथ ही सभी क्लास का MCQs etc. पोस्ट किया गायेगा

Leave a Comment