Table of Contents
Ration Card Download In Bihar: राशन कार्ड हम सभी के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है. राशन कार्ड अगर किसी ने नहीं बनवाया है तो उन्हें जल्द ही बनवा लेना चाहिए. राशन कार्ड के जरिए सरकार की बहुत सारी योजनाओं का फायदा हमें मिलता है. बिहार राज्य में हर साल हजारों की संख्या में लोग राशन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं। आज के इस पोस्ट हम लोग जानेगे की बिहार E Ration Card Download कैसे करे |
Ration Card Download In Bihar Overview
Articla Name | How To Download Ration Card in Bihar |
सम्बंधित विभाग | खाद्य एवं रसद विभाग |
डाउनलोड की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभार्थी | बिहार के नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://sfc.bihar.gov.in/ |
बिहार का राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें : अगर हमारा राशन कार्ड गुम जाए या किसी वजह से खराब हो जाये तब राशन दुकान से राशन मिलने में हमें परेशानी हो सकती है। ऐसे स्थिति को देखते हुए बिहार खाद्य विभाग ने ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान किया है। ताकि जब तक डुप्लीकेट राशन कार्ड नहीं बन जाता, राशन कार्ड धारक ई राशन कार्ड से राशन प्राप्त कर सकें।
Bihar Me E Ration Card Download कैसे करें ?
राशन कार्ड Download करने का Step by Step ये है पूरा प्रोसेस
- सबसे पहले आपको बिहार खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जो इस प्रकार है https://epds.bihar.gov.in/DistrictWiseRationCardDetailsBH.aspx

- आपको इस पेज में अपने जिले का चयन करना होगा और शो पर क्लिक कर दे।

Ration Card Bihar Online Check कैसे करें ?
- आपको देखना है की आप ग्रामीण से है या शहरी इलाके से है अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में आते है तो रूरल पर क्लिक करे और यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो urban पर क्लिक करे।

- आपको अपने ब्लॉक पर क्लिक करना होगा। जिस भी ब्लॉक में आप निवास करते है।

- उसके बाद आपके ब्लॉक में जितनी ग्राम पंचायते आती है उनकी लिस्ट आ जायेगी।

- आपको अपनी पंचायत का चयन करना होगा और चयन करने के बाद आपको एक नए पेज पर विलेज पर क्लिक करना होगा

- विलेज पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नए पेज में आपके इलाके में जितने भी लोगो ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया हो उनकी सूची आ जायेगी आपको सूची में अपना नाम ढूंढ़ना होगा।

- इसके बाद जैसे ही आपको अपना नाम मिलेगा आप अपने राशन कार्ड के नंबर पर क्लिक करे आपकी स्क्रीन पर आपके राशन कार्ड का पूरा विवरण आ जायेगा।

- अब आप चाहे तो अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर ले या प्रिंट पेज पर क्लीक करके आप अपने राशन कार्ड का प्रिंट निकल सकते है।
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?
स्टेप-1 epds.bihar.gov.in को ओपन करें
Ration Card Bihar Download करने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://epds.bihar.gov.in/DistrictWiseRationCardDetailsBH.aspx को ओपन करना है। इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक हमने यहाँ दे दिया है। इस लिंक के द्वारा आप सीधे आधिकारिक वेब पोर्टल पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें
स्टेप-2 जिला का नाम सेलेक्ट करें
बिहार राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करें। इसके लिए लिस्ट को ओपन करें और अपने जिले का नाम चुनकर Show बटन को चुनें। How To Download Ration Card in Bihar
स्टेप-3 ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र चुनें
अपने जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र का विकल्प दिखाई देगा। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है, तो यहाँ Rural राशन कार्ड को चुनें। लेकिन अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो यहाँ Urban को सेलेक्ट करना है।
स्टेप-4 अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें
अब आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए जिला के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट स्क्रीन में खुलेगा। यहाँ अपने ब्लॉक का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट करें।
स्टेप-5 अपने ग्राम पंचायत का नाम चुनें
ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट खुलेगा। इसमें अपने ग्राम पंचायत का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-6 अपने ग्राम का नाम सेलेक्ट करें
ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी गांव की लिस्ट खुलेगी। इसमें अपने गांव का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-7 राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट करें
गांव का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत जितने भी राशन कार्ड धारक होंगे, उसकी लिस्ट खुलेगी। इसमें आपको अपना नाम खोजना है। नाम मिल जाने के बाद आपके नाम के सामने दिए गए राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-8 Bihar E Ration Card Download करें
राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन में आपका राशन कार्ड खुल जायेगा। यहाँ आपको राशन कार्ड धारक का नाम, पता, परिवार के सदस्यों का नाम आदि विवरण दिया रहेगा। यहाँ सबसे नीचे Print Page बटन को सेलेक्ट करके बिहार का राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।
Check Status Ration Card Important Links
Check Ration Card | Click Here |
Download Ration Card | Click Here To Download |
Apply Online Ration Card | Click Here |
WhatApps Channel | Click Hare To Join Whatapps Channel |
Telegram Channel | Click Hare To Join Telegram Channel |
Official Website | Click Here To Open Official Website |
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे sarkariresultaim.com