Ayushman Card Download, आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करे यहाँ जाने

Published On: 17/09/2025
Ayushman Card Download

Ayushman Card Download: क्या आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नही है जिसकी वजह से आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे है तो आपके लिए अच्छी व सच्ची खबर है कि, Ayushman App को Launch किया गया है जिसकी Help से आप Without OTP Verification के भी Ayushman Card Download कर सकते है

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की नई अपडेट के अनुसार अब आप बिना ओटीपी के आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं| हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से बेनेफिशरी नया पोर्टल शुरू किया गया है जिस पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं डाउनलोड कर सकते हैं| हम इस पोस्ट में बात करेंगे बिना ओटीपी के आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करेंगे पूरी जानकारी के लिए पोस्ट अंत तक पढ़े|

योजना का नामआयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
Mode of Downloading Ayushman Card Download Without OTP?Face Authentication
Documents Required1. Id Proof (AADHAR card )
2. AAY Ration Card etc.
आयुष्‍मान भारत योजना की शुरूआत23 सितंबर 2018
आयुष्‍मान कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रियाOnline
हेल्‍पलाईन नम्‍बर1800-111-565, 14555
आयुष्‍मान कार्ड डाउनलोड लिंकbeneficiary.nha.gov.in
For More HelpJoin Whatapps Channel

Ayushman Card Download आप घर बैठे ऑनलाईन Computer या Mobile के माध्‍यम से कर सकते हैं। ध्‍यान रहे कि आपका मोबाईल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए क्‍योंकि आपके मोबाईल पर एक लिंक भेजा जाता हैं उसी लिंक के जरिए आप आयुष्‍मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

  • स्‍टेप 1 : आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile या Computer में Chrome ब्राउजर पर जाना हैं।
  • स्‍टेप 2 : ब्राउजर ओपन होने के बाद Search बॉक्स में beneficiary.nha.gov.in टाइप करना है उसके बाद search बटन पर Click कर देना हैं।
  • स्‍टेप 3 : अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें ‘Download Ayushman Card‘ के लिंक पर क्लिक करना हैं। उसके बाद Scheme में PMJAY का चयन करें, Select State में अपने राज्‍य का चयन करें, Aadhaar Number/ Virtual ID को भरलें उसके बाद Generate OTP के बटन पर क्लिक कर दें।
  • स्‍टेप 4 : आपके मोबाईल पर एक OTP आएगा जिसे निर्दिष्‍ट स्‍थान पर डालकर वेरिफाई कर लेना हैं।
  • स्‍टेप 5 : जैसे ही OTP वेरिफाई होता हैं उसके बाद एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, जहां पर pdf में आयुष्‍मान कार्ड डाउनलोड करने का विकल्‍प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाईल/ PC के ब्राउजर में beneficiary.nha.gov.in को Open कर लें।
  • अब आपके सामने beneficiary.nha.gov.in का वेबसाइट Open हो करके आ जाएगा, उसके बाद आपको 2 विकल्‍प दिखाई देगा Login as, Beneficiary, Operator  इनमे से आपको Login As Beneficiary के विकल्‍प को Choose कर लेना हैं।
  • अब आप मोबाईल नंबर दर्ज करके OTP द्वारा वेरीफाई करके लॉगिन करलें।
  • फिर से अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको State, Scheme, District का चयन करना होगा, उसके बाद Aadhar ID Or दूसरा विकल्प दिखाए जायेगा उसमे आप जिसका चयन कर सकते है, आसन रहेगा आधार नंबर ही,
  • जिससे आप को सर्च करना हैं, आधार नंबर दर्ज करने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक कर देना हैं उसके बाद आपके पुरे परिवार का स्‍टेट्स आ जाएगा, जहां से आप आसानी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले आपको अधिकृत पोर्टल beneficiary.nha.gov.in पर जाना है।
  • अधिकृत पोर्टल पर आने के बाद Beneficicary विकल्प चुनकर मोबाइल नंबर दर्ज करके Verify करके Login करले।
  • आयुष्मान कार्ड खोजने के लिये आपको अपना State, Scheme, District चुनना है खोजने के लिये आपके पास Family ID, Aadhaar Number, Name Location और PMJAY ID यह विकल्प है।
  • कोई भी एक विकल्प चुनकर संख्या दर्ज करे और Search आइकॉन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने दर्ज की गई जानकारी के हिसाब से फॅमिली के सभी सदस्यों की जानकारी आ जायेगी यह आपको जिस सदस्य का कार्ड डाउनलोड करना है उसके सामने दीये गये डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करना है।
  • अब यहा आपको आधार authentication करना है इसके बाद ही आप By Mobile Number / Aadhaar Number आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे।
  • जिस सदस्य का आप को कार्ड डाउनलोड करना है उस सदस्य को चुने उसके बाद चुने हुए सदस्य के कार्ड का Card View आपके स्क्रीनपर आएगा उसके निचे दिये गए Download Ayushman Card बटन पर क्लिक करे।
  • आखिर में आपका Ayushman Bharat Card Download हो जायेगा इसमें आपको PM-JAY ID और QR Code मिलेगा इस कार्ड का इस्तेमाल करके आप अपना 4 लाख तक का मुफ्त में इलाज कर पायेंगे।
Download Ayushman Card Click Here To Download
Find HospitalClick Here To Find
WhatApps ChannelClick Hare To Join Whatapps Channel
Telegram ChannelClick Hare To Join Telegram Channel
Official WebsiteClick Here To Open Official Website

Vicky Kumar

मेरा नाम विक्की कुमार जो बिहार के जहानाबाद जिला से सम्बन्ध रखते है, मेरा ब्लॉग्गिंग पोस्ट करने की 5 साल का अनुभव है, मै सरकारी जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट etc का पोस्ट करने का अनुभव है साथ ही सभी क्लास का MCQs etc. पोस्ट किया गायेगा

Leave a Comment