Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare, चुटकी में पता करे आधार कार्ड में कौन सा नंबर लिंक है?

Published On: 15/09/2025
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare : आज के इस पोस्ट में हमलोग जानेगे की आधार कार्ड में कौन -सा नंबर रजिस्टर है , क्युकी आज के इस दौर में आधार कार्ड में नंबर रजिस्टर होना जरुरी है, इस लिए हम आज आपको बतायेगे की कैसे जानेगे की आपके Aadhar Card Me Registered Mobile Number Kaise Pata Kare?

Name of the PortalUnique Identification Authority of India
Name of the ArticleAadhar Card Mobile Number Check Online
ModeOnline
Official Websitehttps://uidai.gov.in/en/

अपने-अपने आधार कार्ड मे, लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं

  • Aaadhar card me konsa mobile number link hai इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट (https://myaadhaar.uidai.gov.in/ ) के होम-पेज पर आना होगा
  • होम-पेज पर आने के बाद आपको Aadhaar Services का टैब मिलेगा जिसमे आपको Check Aadhaar Validity ( https://myaadhaar.uidai.gov.in/check-aadhaar-validity ) का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
  • अब यहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जिसमे रजिस्टर मोबाइल का लास्ट 04 डिजिट नंबर दिखाया जायेगा
  • NCVT Mis Marksheet Download And Certificate कैसे करे? यहाँ देखे
Check Mobile Number OnlineClick Hare
WhatApps ChannelClick Hare To Join Whatapps Channel
Telegram ChannelClick Hare To Join Telegram Channel
Official WebsiteClick Hare To Official Website

DBT Aadhar Linking Status Check: DBT आधार लिंक स्टेटस चेक कैसे करें?

  • सबसे पहले NPCI https://www.npci.org.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वहां Consumer विकल्प को चुनें।
  • इसके बाद Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) विकल्प पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर “Check Aadhaar & Bank Account Linking Status” विकल्प को चुनें।
  • अब आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को दर्ज करें और वेरिफाई करें।
  • वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपके बैंक खाते से आधार लिंक होने की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।

Vicky Kumar

मेरा नाम विक्की कुमार जो बिहार के जहानाबाद जिला से सम्बन्ध रखते है, मेरा ब्लॉग्गिंग पोस्ट करने की 5 साल का अनुभव है, मै सरकारी जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट etc का पोस्ट करने का अनुभव है साथ ही सभी क्लास का MCQs etc. पोस्ट किया गायेगा

Leave a Comment