UPSC NDA 2 Admit Card 2025 Download Now

Published On: 06/09/2025
UPSC NDA 2 Admit Card 2025 Download Now

UPSC NDA 2 Admit Card 2025 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (II) 2025 के 406 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा NDA के थल सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में 156वें ​​पाठ्यक्रम और 1 जुलाई 2026 से शुरू होने वाले 118वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (INAC) में प्रवेश के लिए 14 सितंबर 2025 को एक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

सभी पात्र उम्मीदवार 04 सितंबर 2025 से NDA और NA परीक्षा (II) 2025 के लिए पंजीकरण आईडी या रोल नंबर के माध्यम से UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Recruitment AgencyUnion Public Service Commission
Exam NameNational Defence Academy (NDA) & Naval Academy (NA) Examination 2025
Examination PartII
Advertisement No.10/ 2025- NDA-II
Total Post406
Admit Card StatusReleased
UPSC NDA 2 Admit Card Release Date04 September 2025
UPSC NDA 2 Exam Date14 September 2025 (Sunday)
UPSC Admit Card Download Linkupsc.gov.in
Helpline Number011-24041001
Helpline Emailupscsoap@nic.in
SubjectCodeDurationMaximum Marks
Mathematics012 ½ Hours300
General Ability Test022 ½ Hours600
Total5 Hours900
SSB Test/ Interview900
  • अभ्यर्थियों को ध्यान रखना चाहिए कि वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पत्रों में गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) का प्रावधान होगा।
  • सभी विषयों के प्रश्नपत्र केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। गणित और सामान्य योग्यता परीक्षा के भाग “बी” के प्रश्नपत्र (परीक्षा पुस्तिकाएँ) हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में द्विभाषी रूप में तैयार किए जाएँगे।
  • प्रश्न पत्रों में, जहां भी आवश्यक हो, केवल माप-तौल की मीट्रिक प्रणाली से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • अभ्यर्थियों को अपना प्रश्नपत्र स्वयं ही लिखना होगा। किसी भी परिस्थिति में उन्हें उत्तर लिखने के लिए किसी लेखक की सहायता नहीं दी जाएगी।
  • आयोग को परीक्षा में किसी एक या सभी विषयों में अर्हक अंक निर्धारित करने का विवेकाधिकार है।
  • अभ्यर्थियों को वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नपत्रों (परीक्षा पुस्तिकाओं) के उत्तर देने के लिए कैलकुलेटर या गणितीय या लघुगणकीय तालिका का उपयोग करने की अनुमति नहीं है। इसलिए, उन्हें इन्हें परीक्षा कक्ष में नहीं लाना चाहिए।
  • सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in खोलें।
  • होम पेज पर ‘नया क्या है’ अनुभाग के अंतर्गत दिए गए स्क्रॉलिंग लिंक “ई-एडमिट कार्ड: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II), 2025” पर क्लिक करें।
  • आपको यूपीएससी एनडीए 2 भर्ती परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड डाउनलोड पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड पेज पर लॉगइन सेक्शन के अंतर्गत केवल अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अंत में यूपीएससी सर्वर से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करें।
Download Admit CardClick Hare
Download NotificationClick Hare
Whatapps ChannelClick Hare To Join Whatapps Channel
Telegram ChannelClick Hare To Join Telegram Channel
Official WebsiteClick Hare To Official Website

Vicky Kumar

मेरा नाम विक्की कुमार जो बिहार के जहानाबाद जिला से सम्बन्ध रखते है, मेरा ब्लॉग्गिंग पोस्ट करने की 5 साल का अनुभव है, मै सरकारी जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट etc का पोस्ट करने का अनुभव है साथ ही सभी क्लास का MCQs etc. पोस्ट किया गायेगा

Leave a Comment