RTPS Bihar – जाति, आय, आवास ऑनलाइन आवेदन, serviceonline.bihar.gov.in

Published On: 05/09/2025
RTPS Bihar

RTPS Bihar Service plus : बिहार की सरकार ने बिहार के नागरिको के लिए RTPS Online Portal की शुरुआत की है। यह एक ऑनलाइन ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा है। इस सेवा लाभ केवल बिहार के नागरिक ही उठा सकते है। इस पोर्टल पर बिहार के नागरिको को उनके सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे:- जन्म, मृत्यु, आय, जाति या निवास प्रमाणपत्र, करैक्टर सर्टिफिकेट आदि मिल जाएंगे।

Service Plus Bihar पोर्टल के माध्यम से बिहार के नागरिक बहुत आसानी से विभिन्न प्रमाणपत्रों जैसे जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, और कैरेक्टर सर्टिफिकेट आदि प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, स्टेटस देख सकते हैं और प्रमाणपत्र सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

Post NameService Plus Bihar Online Apply
सेवा का नामRight to Public Service (RTPS)
ऑनलाइन पोर्टल के अन्य नामService Online portal, RTPS 1, RTPS 2, RTPS 3, RTPS 4, 7, 9
ऑनलाइन सेवाएँआय प्रमाण पत्र, निवास, जाति प्रमाण पत्र सेवाएँ etc
प्रमाण पत्र का नामआवश्यक दस्तावेज़
जाति प्रमाण पत्रआधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो
निवास प्रमाण पत्रआधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो, हस्ताक्षर
आय प्रमाण पत्रआधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो
चरित्र प्रमाण पत्रआधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो
NCL/0BC प्रमाण पत्रआधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो,जाती, आवासीय , आय (lATEST)
  • Certificate डाउनलोड करने के लिए आपको RTPS2 https://swcs.bihar.gov.in/RtpsReportView/certificate_download.jsp बिहार पोर्टल पर जाना है।
  • अब नागरिक अनुभाग (Citizen Section) में सर्टिफिकेट डाउनलोड करें (Download Certificate) लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद डाउनलोड सर्टिफिकेट का एक फॉर्म आपके सामने आएगा।
  • इस फॉर्म में आपको Application Reference Number, Applicant Name, Captcha code डालना है और Download Certificate बटन पर क्लिक करना है।
  • आप इसे डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
  • अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए आपको RTPS1 https://serviceonline.bihar.gov.in/ के पोर्टल पर विजिट करना है।
  • अब होम पेज पर नागरिक अनुभाग सेक्शन में आपको आवेदन की स्थिति को देखें लिंक पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के कुछ सेकंड अंदर आवेदन स्थिति का एक फॉर्म खुलेगा
  • इस फॉर्म में आपको दो स्टेप्स Application Details और Application Status में जानकरी भरनी है।
  • पहले स्टेप्स में Application Details में आपको दो ऑप्शन Through Application Reference Number और Through OTP/Application Details मिलते है।
  • यदि आप Through Application Reference Number सेलेक्ट करते है तो आपको Application Submission Date और Application Delivery Date की जानकारी भरनी है।
  • फिर कैप्चा डालकर सबमिट करना है।
  • अब आपका पहला स्टेप Application Details क्लियर हो चुका है जिसके बाद आप दूसरे स्टेप Application Status में पहुंच जाएंगे।
  • अब आपने आपके एप्लीकेशन का स्टेटस ओपन हो जाएगा।
  • यदि वेरीफाई लिखा आता है तो आप डाउनलोड बटन पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर सकते है।
Download CertificateClick Hare
Whatapps ChannelClick Hare To Join Whatapps Channel
Telegram ChannelClick Hare To Join Telegram Channel
Official WebsiteClick Hare To Official Website

Vicky Kumar

मेरा नाम विक्की कुमार जो बिहार के जहानाबाद जिला से सम्बन्ध रखते है, मेरा ब्लॉग्गिंग पोस्ट करने की 5 साल का अनुभव है, मै सरकारी जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट etc का पोस्ट करने का अनुभव है साथ ही सभी क्लास का MCQs etc. पोस्ट किया गायेगा

Leave a Comment