Bihar ANM Recruitment 2025: 5006 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की बंपर सरकारी भर्ती, जानें योग्यता, सैलरी

Published On: 15/08/2025
Bihar ANM Recruitment 2025

बिहार ANM भर्ती 2025 अधिसूचना 12 अगस्त 2025 को आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है, जिसमें National Health Mission (NHM) के अंतर्गत Auxiliary Nurse Midwife (ANM) के 5006 पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा की गई है। इस लेख में अधिसूचना पीडीएफ के साथ विस्तृत बिहार ANM Vacancy 2025 देखें।

Bihar ANM Recruitment 2025

Bihar 5006 ANM Recruitment 2025 Advt. No 08/2025 : Short Details of Notification

Bihar ANM Important Dates 2025

  • BTSC ANM Application Form Start Date : 14/08/2025
  • Last Date to Apply Online for Bihar ANM 2025 : 28/08/2025
  • Fee Payment Last Date : 28/08/2025
  • Bihar ANM Exam Date 2025 : update Soon

Bihar ANM Application Fees 2025

  • UR / eBC / EWS/BC : 500/-
  • All Category of Other State (Male/ Female): Rs. 500/-
  • SC / ST / PH : 125/-
  • All Category Female : 125/-
  • Payment Mode: Pay the Exam Fee Through Credit Card, Debit Card, Net Banking Fee Mode

Sarkari Result Bihar 5006 ANM recruitment 2025 : Age Limit Details

  • Age Limit As On 01/08/2025
  • Maximum Age : 21 Years
  • General: 40 years,
  • EBC/BC (Female): 40 years ,
  • SC/ST(Female): 42 years
  • Age Relaxation as per Bihar ANM Bharti 2025 Recruitment Rules.

Bihar ANM Recruitment 2025 Educational Qualification

Direct Apply OnlineClick Hare
Apply OnlineRegister || Login
Download NotificationClick Hare
Download SyllabusClick Hare
Whatapps ChannelClick Hare To Join Whatapps Channel
Telegram ChannelClick Hare To Join Telegram Channel
Official WebsiteClick Hare To Official Website
  • Photo And Sign
  • Email Id And Mobile Number
  • Aadhar Card
  • 10th & 12th Marksheets And Certificate.
  • ANM Training Certificate And Marksheets
  • Bihar State Nursing Council Registration Certificate
  • EWS Certificate
  • Caste Certificate (BC/EBC NCL) And SC/ST Certificate
  • Domicile Certificate
  • Work Experience Certificate (if applicable)

चयन लिखित परीक्षा, शैक्षणिक अंकों, तकनीकी योग्यता, और संविदा अनुभव के आधार पर किया जाएगा

  • Written Examination (Main Examination)
  • Merit List
  • Document Verification
  • ऑनलाइन भरे गये आवेदन एंव CBT का भरे गये प्रवेश पत्र की प्रति ( Copy of Online Filled Up Applicant Form & Admit Card of CBT)
  • 2 पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटोग्राफ जो कि ऑनलाइन आवेदन मे अपलोड किया गया हो
  • फोटोयुक्त पहचान पत्र ( आधार कार्ड / पैन कार्ड / ड्राईविंग लाईसेंस / वोटर कार्ड / पासपोर्ट )
  • जन्म तिथि का साक्ष्य हेतु मैट्रिक उत्तीर्णता का मूल प्रमाण पत्र व अंक पत्र
  • सभी शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र एंव पत्र सहित डिग्री ( दसवीं से लेकर अन्तिम तक )
  • सक्षम प्राधिकार द्धारा निर्गत निबंधन प्रमाण पत्र
  • ऑनलाइन आवेदन भरते समय आरक्षण का दावा के अनुसार सक्षम प्राधिकार द्धारा निर्गत सभी प्रमाण पत्र And स्थायी निवास प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र, क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र और आय एंव परि-सम्पत्ति प्रमाण पत्र ( जो भी लागू हो )
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र की मूल प्रति
  • अन्य संबंधित प्रमाण पत्र व अभिलेख आदि।
  • प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न पत्र हिंदी व अंग्रेजी भाषा मे होगा
  • प्रतियोगिता परीक्षा मे सभी प्रश्न MCQ Or बहु विकल्पीय प्रकृति के होंगे
  • प्रतियोगिता परीक्षा मे कुल 60 प्रश्न पूछे जायेगें जो कि, 60 अंको के होंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा
  • परीक्षा मे गलत उत्तर हेतु Negative Marking लागू नहीं होगी
  • परीक्षा की कुल अवधि 02 घंटे की होगी
  • उम्मीदवारो की अधिक संख्या होने पर परीक्षा का आयोजन 2 पालियों मे किया जा सकता है
SHS Bihar ANM Merit Calculation
CriteriaWeightage
Computer Based Test (CBT)80 marks
Work Experience (5 marks/year, up to 20 marks)20 marks
Total100 marks

Vicky Kumar

मेरा नाम विक्की कुमार जो बिहार के जहानाबाद जिला से सम्बन्ध रखते है, मेरा ब्लॉग्गिंग पोस्ट करने की 5 साल का अनुभव है, मै सरकारी जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट etc का पोस्ट करने का अनुभव है साथ ही सभी क्लास का MCQs etc. पोस्ट किया गायेगा

Leave a Comment