Class 10 Physics Chapter 1 Objective Questions In Hindi, Chapter-01 प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन Objective Question In Hindi

Published On: 03/08/2025
Class 10 Physics Chapter 1 Objective Questions In Hindi

Class 10 Physics Chapter 1 Objective Questions In Hindi : प्रकाश के परावर्तन और अपवर्तन (Prakash Ke Pravartan Aur Apvartan) भौतिकी के महत्वपूर्ण अध्यायों में से एक हैं। यह अध्याय आपको प्रकाश की विभिन्न घटनाओं को समझने में मदद करता है, जैसे कि प्रकाश का परावर्तन (Reflection), प्रकाश का अपवर्तन (Refraction), और प्रकाश का प्रकीर्णन (Dispersion)।

आज के इस पोस्ट bihar board class 10 physics chapter 1 objective questions, प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन के बारे में जानेगे | जैसा की आपलोग जानते है की आज कल बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन जायदा पूछा जाता है इस लिए आप class 10 physics Objective Question दिया है

1. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है?

  • (A) जल
  • (B) काँच
  • (C) प्लास्टिक
  • (D) मिट्टी ✔️

2. एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर है, तो उस लेंस की फोकस दूरी है

  • (A) + 10 cm
  • (B) – 10 cm
  • (C) – 100 cm
  • (D) +100 cm ✔️

3. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं

  • (A) 1
  • (B) 2 ✔️
  • (C) 3
  • (D) 4

4. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं

  • (A) 1
  • (B) 2 ✔️
  • (C) 3
  • (D) 4
WhatApps ChannelClick Hare To Join Whatapps Channel
Telegram ChannelClick Hare To Join Telegram Channel

5. किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है

  • (A) sini/sinr ✔️
  • (B) sinr/sini
  • (C) sinixsinr
  • (D) sini+sinr

6. एक उत्तल लेंस होता है

  • (A) सभी जगह से समान मोटाई का
  • (B) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
  • (C) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा ✔️
  • (D) इनमें से कोई नहीं

7. सोलर कुकर में प्रयोग किया जाता है

  • (A) अवतल दर्पण का ✔️
  • (B) उत्तल दर्पण का
  • (C) समतल दर्पण का
  • (D) उत्तल तथा अवतल दर्पण का

8. पानी में डूबे एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी हवा में इसकी फोकस दूरी की अपेक्षा

  • (A) अधिक होती है
  • (B) कम होती है ✔️
  • (C) अपरिवर्तित रहती है
  • (D) इनमें से कोई नहीं

9. किसी शब्दकोष में पाए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्न में से कौन-सा लेंस पसंद करेंगे?

  • (A) 50 सेमी० फोकस दूरी का उत्तल लेंस
  • (B) 50 सेमी० फोकस दूरी का अवतल लेंस
  • (C) 5 सेमी० फोकस दूरी का उत्तल लेंस ✔️
  • (D) 5 सेमी० फोकस दूरी का अवतल लेंस

10. प्रकाश तरंग का उदाहरण है

  • (A) ध्वनि तरंग
  • (B) विद्युत चुंबकीय तरंग ✔️
  • (C) पराबैंगनी तरंग
  • (D) इनमें कोई नहीं

11. प्रकाश की किरण गमन करती है

  • (A) सीधी रेखा में ✔️
  • (B) टेढी रेखा में
  • (C) किसी भी दिशा में
  • (D) इनमें कोई नहीं

12. प्रकाश का न्यूनतम वेग होता है ?

  • (A) निर्वात में
  • (B) जल में
  • (C) वायु में
  • (D) कांच में ✔️

13. मोटर गाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?

  • (A) समतल दर्पण
  • (B) उतल दर्पण ✔️
  • (C) अवतल दर्पण
  • (D) उतल लेंस

14. मोटर कार के हेडलाइट में किसका प्रयोग होता है ?

  • (A) समतल दर्पण
  • (B) उतल दर्पण
  • (C) अवतल दर्पण ✔️
  • (D) उतल लेंस

15. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है

  • (A) वास्तविक
  • (B) काल्पनिक ✔️
  • (C) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

16. दंत विशेषज्ञ किस दर्पण का उपयोग मरीजों के दाँतों का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए करता है ?

  • (A) समतल दर्पण
  • (B) अवतल दर्पण ✔️
  • (C) उत्तल दर्पण
  • (D) इनमें सभी

17. कौन-सा लेंस अपसारी लेंस भी कहलाता है ?

  • (A) समतल लेंस
  • (B) अवतल लेंस ✔️
  • (C) उत्तल लेंस
  • (D) इनमें सभी

18. गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है

  • (A) मुख्य फोकस
  • (B) वक्रता त्रिज्या
  • (C) प्रधान अक्ष
  • (D) गोलीय दर्पण का द्वारक ✔️

19. निम्नलिखित में से कौन उत्तल दर्पण की फोकस दूरी है जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 cm है ?

  • (A) +8 cm
  • (B) -8 cm
  • (C) +16 cm ✔️
  • (D) -16 cm

20. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है ?

  • (A) मी०
  • (B) सेमी०
  • (C) मात्रकविहीन ✔️
  • (D) None

21. टॉर्च एवं वाहनों के उग्रदीपो (Headlights) में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) अवतल दर्पण ✔️
  • (B) उत्तल दर्पण
  • (C) समतल दर्पण
  • (D) इनमें सभी

22. वाहनों के साईड मिरर (पीछे देखने के दर्पण) में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) अवतल दर्पण
  • (B) उत्तल दर्पण ✔️
  • (C) समतल दर्पण
  • (D) इनमें सभी

23. लेंस में कितने फोकस होते हैं

  • (A) दो ✔️
  • (B) तीन
  • (C) एक
  • (D) दो या तीन

24. लेंस के क्षमता का SI मात्रक होता है

  • (A) डाइऑप्टर ✔️
  • (B) ऐंग्स्ट्रम
  • (C) ल्यूमेन
  • (D) लक्स

25. उत्तल दर्पण के सामने एक वस्तु को रखा गया है, जिसकी प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होगी?

  • (A) काल्पनिक ✔️
  • (B) वास्तविक
  • (C) वास्तविक या काल्पनिक
  • (D) None

26. निम्नलिखित में किस माध्यम में प्रकाश की चाल सबसे अधिक होता है?

  • (A) काँच
  • (B) पानी
  • (C) लोहा
  • (D) निर्वात ✔️

27. अवतल दर्पण के सामने वस्तु को कहाँ रखा जाय ताकि प्रतिबिम्ब उल्टा, वास्तविक और समान आकार का बने

  • (A) ध्रुव पर
  • (B) अतंत पर
  • (C) वक्रता केन्द्र पर ✔️
  • (D) फोकस पर

28. तालाब का जल कम गहरा दिखाई देने का कारण है

  • (A) परावर्तन
  • (B) विवर्तन
  • (C) अपवर्तन ✔️
  • (D) ध्रुवण

29. प्रकाश की किरणों का पथ दर्शाने वाले चित्रों को कहा जाता है

  • (A) किरण आरेख ✔️
  • (B) फोकस
  • (C) किरण पुंज
  • (D) इनमें से कोई नहीं

30. 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर होता है

  • (A) 20 सेमी
  • (B) 30 सेमी
  • (C) 40 सेमी
  • (D) 50 सेमी ✔️

31. प्रकाश के किरणों के समूह को कहते हैं

  • (A) प्रकाश स्रोत
  • (B) किरण पुंज ✔️
  • (C) प्रदीप्त
  • (D) प्रकीर्णन

32. उत्तल लेंस की क्षमता होती है

  • (A) ऋणात्मक
  • (B) धनात्मक ✔️
  • (C) A और B दोनो
  • (D) इनमें से कोई नहीं

33. अवतल लेंस की क्षमता होती है

  • (A) ऋणात्मक ✔️
  • (B) धनात्मक
  • (C) A और B दोनो
  • (D) इनमें से कोई नहीं

34. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?

  • (A) जल
  • (B) काँच
  • (C) प्लास्टिक
  • (D) मिट्टी ✔️

35. जब प्रकाश की किरण हवा से कांच में प्रवेश करती हैं तो मुड़ जाती हैं

  • (A) अभिलम्ब से दूर
  • (B) अभिलम्ब के निकट ✔️
  • (C) अभिलम्ब के समानान्तर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

36.निम्‍नलिखित में से किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है?

  • (A) वायु
  • (B) बर्फ
  • (C) काँच
  • (D) हीरा ✔️

37. एल्‍कोहल का अपवर्तनांक-

  • (A) 1.33
  • (B) 1.36 ✔️
  • (C) 1.65
  • (D) 1.58

38. प्रतिबिंब की उँचाई और वस्‍तु की उँचाई के अनुपात को कहते हैं-

  • (A) आवर्धन ✔️
  • (B) संवर्धन
  • (C) प्रवर्धन
  • (D) None

39. सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है?

  • (A) वास्‍तविक प्रतिबिंब ✔️
  • (B) आभासी प्रतिबिंब
  • (C) दोनों
  • (D) None

40. पानी में डाली हुई छड़ी टेढ़ी दिखती है। इसका कारण है

  • (A) अपवर्तन ✔️
  • (B) परावर्तन
  • (C) दोनों
  • (D) None
Pattern BasedBihar Board, Patna
Class10th or Matric
Article Nameclass 10 physics chapter 1 objective
StreamScience
CategoryClass 10 Science Objective Question
Class 12th English SummaryBSEB Class 12th English Summary
Type Of QuestionObjective Question || 01 Marks
ScriptHindi And English Medium
Published OnSarkariresultaim

Vicky Kumar

मेरा नाम विक्की कुमार जो बिहार के जहानाबाद जिला से सम्बन्ध रखते है, मेरा ब्लॉग्गिंग पोस्ट करने की 5 साल का अनुभव है, मै सरकारी जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट etc का पोस्ट करने का अनुभव है साथ ही सभी क्लास का MCQs etc. पोस्ट किया गायेगा

Leave a Comment